Bihar Crime: पूर्णिया में दिनदहाड़े लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने मवेशी व्यापारी से लूटे लाखों रुपये
Bihar Crime News: घटना के संबंध में एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस तकनीकी अनुसंधान से भी जांच कर रही है.
![Bihar Crime: पूर्णिया में दिनदहाड़े लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने मवेशी व्यापारी से लूटे लाखों रुपये Bihar Crime: Daylight robbery in Purnia, on the strength of weapons criminals looted lakhs of rupees from cattle trader ann Bihar Crime: पूर्णिया में दिनदहाड़े लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने मवेशी व्यापारी से लूटे लाखों रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/08ae293e0d94b375646e4280ca38d98e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णियां: बिहार के पूर्णिया जिले में मंगलवार को अपराधियों ने हथियार के बल दिनदहाड़े लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र की है, जहां गोरियर हाई स्कूल के पास अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर सवार मवेशी व्यापारी से बंदूक की नोक पर 21 लाख रुपए लूट लिए. जानकारी अनुसार मवेशी व्यापारी मोहम्मद सोनू खगड़िया से स्कॉर्पियो पर सवार हो कर पूर्णिया जिला के रुपौली प्रखंड अंतर्गत चपहरी मवेशी हॉट में मवेशी की खरीदारी के लिए आ रहे थे.
छह की संख्या में थे अपराधी
इसी क्रम में गोरियर हाई स्कूल के सामने अपाचे बाइक पर सवार छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर स्कॉर्पियो की चाबी छीन ली और फिर 21 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. पीड़ित व्यापारी द्वारा इसकी सूचना टीकापट्टी थाने को दी गई. सूचना पाकर टीकापट्टी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने लगे.
घटनास्थल पर पहुंचे आला अधिकारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार भवानीपुर थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पहले से मौजूद अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. घटना के संबंध में एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस तकनीकी अनुसंधान से भी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)