Bihar Crime: नालंदा में नदी किनारे 2 युवकों की मिली लाश, परिजनों और पूर्व विधायक ने पुलिस पर लगाए कई आरोप
Double Murder: दोनों युवक दो दिनों से लापता थे. पुलिस थाना में 16 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था. बुधवार को दोनों की डेड बॉडी बरामद हुई है.
नालंदा: जिले के सिलाव थाना इलाके के चंडी मौ गांव से दो दिन पूर्व लापता हुए दो युवकों का शव नदी किनारे बुधवार को मिला है. शव के मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. दोनों युवकों की गुमशुदगी का मामला थाना में दर्ज किया गया था. पुलिस उनको ढूंढ रही थी. इधर, ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही से जांच करने का आरोप लगाकर गुस्सा प्रकट किया है.
दो दिन पहले फोन आने के बाद से लापता थे दोनों
मृतकों की पहचान चंडी मौ गांव निवासी स्वर्गीय बृजेश सिंह के पुत्र सौरव कुमार और शालिग्राम के पुत्र चंद्रमणि कुमार के रूप में की गई है. ये दोनों दो दिन पहले गांव में ही भोज खाकर लौटे थे. उसके बाद गांव के ही एक दोस्त द्वारा उनको फोन कर बुलाया गया जिसके बाद से ही यह दोनों लापता थे. परिवार के सदस्यों ने इस संबंध में गुमशुदगी का मामला सिलाव थाना में दर्ज कराया था. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि 15 जनवरी को छोटू कुमार नामक व्यक्ति का फोन आया था जिसके बाद से दोनों बाहर निकले और लापता थे.
पूर्व विधायक ने लगाए पुलिस पर आरोप
कहा कि आज गांव के ही नदी किनारे झाड़ी से शव बरामद किया गया है. परिवार वालों के द्वारा 16 जनवरी को सिलाव थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. इसके कारण ही दोनों की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. मामला जो भी हो हत्या करने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं. दोनों के शरीर और चेहरे पर चोट के निशान हैं. वहीं जानकारी मिलने के बाद राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति मौके पर पहुंचे. रवि ज्योति ने साफ-साफ कहा कि घटना के बाद पुलिस गंभीरता से इस मामले को नहीं लिया जिसके कारण यह हत्या कर फेंक दिया गया है.
डॉग स्क्वेड की मदद से जांच कर रही पुलिस
नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया है कि दो युवक का शव बरामद किया गया है. घटनास्थल पर कई थाना की पुलिस के साथ-साथ राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार को भी भेजा गया है. मामले की तफ्तीश से जांच करने के लिए मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वेड को बुलाया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Motihari News: बंद कमरे में इश्क लड़ा रहा था प्रेमी जोड़ा, मोतिहारी में ग्रामीणों ने तोड़ा दरवाजा, पकड़कर किया ये काम