नालंदाः अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के वन इलाके में मंगलवार की सुबह एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन लाश को देखने से यह लगता है कि चार से पांच दिनों पहले ही हत्या कर उसे पेड़ से लटकाया गया होगा. शव देखने से यह भी लगता है कि युवक के शरीर को जलाया गया है.


इधर, सबसे बड़ी बात है कि 4-5 दिनों से शव का पेड़ से लटका रहना और इसकी जानकारी वन कर्मियों और स्थानीय पुलिस को नहीं होना ये सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. राजगीर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन इलाका है. यहां वन इलाके में जू सफारी और नेचर सफारी का विकास कर पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा विशेष कदम उठाया गया है. पूरे वन क्षेत्र में सुरक्षा का समुचित देखरेख स्थानीय पुलिस के अलावा वन कर्मियों पर है. इसके बावजूद वन क्षेत्र में आए दिन हत्या, बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब का खेल चलता है.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: बिहार में ट्रेन से उतर कर शराब पीने चला गया उप चालक, एक घंटे सात मिनट तक खड़ी रही सवाड़ी गाड़ी


हाल में ही वन विभाग के अधिकारी के द्वारा एक फरमान जारी कर जंगलों में प्रवेश पर आम लोगों पर पाबंदी लगा दी गई थी. अवैध रूप से वन क्षेत्र में प्रवेश करने पर गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश वन विभाग के अधिकारी को दिया था. इसके बावजूद इस प्रकार से जंगलों में व्यक्ति का शव बरामद होना काफी चिंता का विषय है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


इस मामले में राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जरा देवी मंदिर से आगे यात्री शेड से पूर्व जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से रस्सी द्वारा लटका हुआ मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया है.


यह भी पढ़ें- Arrah Road Accident:जगदीशपुर में ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर, दो लोगों की मौत, बुजुर्ग समेत तीन जख्मी