आराः भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के टिकठी गांव में मंगलवार की शाम दो दिन से लापता एक 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ है. उसका शव शाहपुर थाना क्षेत्र के रामदत्तही और सरना गांव के बीच बलुई बाग के बधार स्थित पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ है. शव के मिलने से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल करवाया.


किशोर शाहपुर थाना क्षेत्र के टिकठी गांव निवासी हरेराम गोंड का 17 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार था. वह 9वीं कक्षा का छात्र था. किशोर के मामा धनजी ने बताया कि वह रविवार की सुबह करीब 11 बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के महुआर गांव अपनी चचेरी बहन के यहां साइकिल से दूध लेकर गया था, लेकिन शाम तक जब वह उसके घर नहीं पहुंचा तो उसकी बहन वापस उसके घर चली आई.


स्थानीय बच्चों ने देखा था पानी में शव


इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. अगले दिन परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का आवेदन भी दिया था. इसी बीच मंगलवार की शाम जब वहां के स्थानीय बच्चे मछली मारने के लिए उसी पानी भरे गड्ढे के समीप गए तभी शव दिखा. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. मौके पर किशोर के परिजन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.


दूसरी ओर किशोर के मामा धनजी गोंड ने किसी व्यक्ति पर मारकर फेंकने की आशंका नहीं जताई है और ना ही किसी पर आरोप लगाया है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है.



यह भी पढ़ें- 


Ramnath Kovind Visit Patna: आज पटना आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें यात्रा से जुड़ी खास बातें और प्रोटोकॉल


Bihar News: हत्या के बाद कश्मीर से बिहार के अररिया पहुंचा मजदूरों का शव, नम हुईं लोगों की आंखें, गांव में शोक