(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime: समस्तीपुर में दोस्तों के साथ घर से घूमने के लिए निकला था युवक, अगले दिन खेत में मिली लाश
शव की पहचान जितवारपुर बुल्लेचक गांव निवासी रामवृक्ष राय के पुत्र प्रभाकर राय के रूप में हुई है. शरीर पर जगह-जगह कटे का निशान है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक खेत से रविवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान जितवारपुर बुल्लेचक गांव निवासी रामवृक्ष राय के पुत्र प्रभाकर राय के रूप में हुई है. मृतक के शरीर पर जगह-जगह कटे का निशान पाया गया है. वहीं गले में एक लाल रंग का गमछा लपेटा हुआ है. युवक के शव को देखकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
बताया जाता है कि बीते शनिवार की शाम प्रभाकर राय अपने साथियों के साथ घर से घूमने के लिए निकला था. अगले दिन रविवार की सुबह युवक का शव खेत से बरामद किया गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की शुरुआती जांच की. वहीं कुछ लोगों से मौके पर पूछताछ भी की.
देर रात तक परिजनों ने की थी खोजबीन
युवक की मां सुशीला देवी और अन्य परिजनों का कहना है कि शनिवार की शाम प्रभाकर अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. रविवार को घर से थोड़ी दूर खेत में उसका शव मिला. परिजन का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है.
बता दें कि पिछले साल 17 अगस्त को प्रभाकर के भाई दिवाकर राय की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस ने प्रभाकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि गांव के लोगों ने ही शव मिलने की सूचना दी थी. परिवार के लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष ही युवक के भाई की भी हत्या हुई थी. उसमें कुछ गिरफ्तारी हुई थी बाकी के विरुद्ध अनुसंधान जारी था. इसको लेकर परिजनों का कहना है कि उस केस को भी इस केस से लिंक जोड़कर अनुसंधान किया जाए.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: तेजस्वी और मीसा भारती समेत छह पर FIR का आदेश, पांच करोड़ लेकर टिकट नहीं देने का मामला