Bihar Crime: पटना में 2 दिनों से लापता युवक की बोरे में मिली लाश, रात में गया था किसी महिला से मिलने
राहुल कुमार शनिवार से ही लापता था. रविवार को भी नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस क्रम में उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. तब नेउरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया.
![Bihar Crime: पटना में 2 दिनों से लापता युवक की बोरे में मिली लाश, रात में गया था किसी महिला से मिलने Bihar Crime: Dead body found of young man in bihta Patna went to meet a woman at night ann Bihar Crime: पटना में 2 दिनों से लापता युवक की बोरे में मिली लाश, रात में गया था किसी महिला से मिलने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/705fc3fdf7b6bd256cc6692eec6094a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. अवैध संबंध के कारण युवक की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या करने की बात कही जा रही है. शव की पहचान राहतगंज निवासी विनोद राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. शव मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और लोग हंगामा करने लगे.
जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार शनिवार से ही लापता था. रविवार को भी नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस क्रम में उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. तब नेउरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि सोमवार की सुबह राहुल का शव अदलीपुर गांव के समीप एक बोरे में बंद मिला. शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. युवक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. गले पर भी निशान है.
पिता ने कहा- प्रेम-प्रसंग में हुई है हत्या
बताया जाता है कि युवक का किसी महिला के साथ संबंध था. उसी से मिलने के लिए वह अपने घर से चुपके से निकलकर चला गया था. लड़की के घर वालों ने मिलते देखकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और बोरे में शव को डालकर गांव के पास ही पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. अल सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो देखा कि एक बोरे से बहुत ही दुर्गन्ध आ रहा है. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पिता विनोद राय के मुताबिक किसी लड़की से राहुल का प्रेम-प्रसंग था. इसी को लेकर उसकी हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: किसानों के समर्थन में तेजस्वी यादव, कहा- सरकार गिनाना चाहती काले कानून के फायदे
Bihar Corona Update: बिहार में 64 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, 33 जिलों में नहीं मिले एक भी केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)