बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र स्थित चलना एवं जाखा गांव के बहियार के मुसवा पोखर के समीप से सिर कटी युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सोमवार को शव मिलने के बाद उसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. शव को देखकर यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि रविवार की देर रात में ही इस हत्या को अंजाम दिया गया होगा.
बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर एक ग्रामीण अपने खेत में लगी फसल को देखने के लिए गया था. वहीं पास स्थित एक डांड़ में सिर कटे युवक की लाश देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे गांव के अन्य ग्रामीण शव को देखने के लिए इकठ्ठा हो गए. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर राय, प्रशिक्षु डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता, एसआई राकेश गुप्ता सहित दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटनास्थल के आसपास पुलिस ने जांच भी की, लेकिन कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी.
25 से 30 साल के युवक की होगी लाश
थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि चलना एवं जाखा गांव के बहियार के मुसवा पोखर के समीप से एक लाश बरामद हुई है. लाश का सिर गायब है. बॉडी देखने से ऐसा लग रहा है कि यह लाश किसी 25-30 साल के युवक की है. सिर की तलाश की जा रही है. सिर नहीं होने की वजह से लाश की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें-