गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में 30 अक्टूबर से लापता भोपाल के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र सेराज अंसारी की अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी है. छात्र को धारदार हथियार से कई टुकड़ों में काटकर फेंका गया है. शनिवार को पुलिस ने बालाहाता वृत्ति टोला के श्मशान के पास से शव बरामद किया है. वह 12 दिनों से लापता था. छात्र बकरीद की छुट्टियों में घर आया था. 30 अक्टूबर की रात वह थाना क्षेत्र के बालाहाता वृत्ति टोला स्थित अपने घर से कुछ दूरी पर बथान में सोनो गया था. इसके बाद वह लापता हो गया.


सिविल इंजीनियरिंग के लास्ट सेमेस्टर के छात्र की हत्या


मृतक बालाहाता वृत्ति टोला निवासी रवि आलम अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र सेराज अंसारी था. वह भोपाल के मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के लास्ट सेमेस्टर का छात्र था. हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने न्यायालय से आदेश लेने के बाद फोरेंसिक जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया है.


घर से ही छठ के दिन हुआ था गायब


सरोज बकरीद के समय छठे सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद कॉलेज में छुट्टी होने पर घर आया था. छठ के दिन 30 अक्टूबर की रात वह घर से खाना खाने के बाद अपनी मां का दुपट्टा लेकर घर से कुछ दूरी पर स्थित बथान में सोने के चला गया. अगले दिन सुबह जब छात्र अपने घर नहीं पहुंचा तो पिता ने अपने बेटे को जाकर बथान और गांव में तलाशना शुरू किया. छठ के अर्घ्य देने के बाद भी जब बेटे का कोई सुराग नहीं मिला तो पिता द्वारा अज्ञात के विरुद्ध थाने में अपहरण की प्राथमिकी कराई गई.


बकरी चराने गई महिलाओं ने देखी लाश


शनिवार को बकरी चराने गई महिलाओं ने देर शाम बालाहाता वृत्ति टोला के श्मशान के पास एक युवक का सड़ा गला शव देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी मुकेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह पहुंचे. बरामद शव के कपड़े और उसके पास पड़े दुपट्टे से शव की पहचान रवि आलम अंसारी के बेटे सेराज अंसारी के रूप में की गई है. मौके पर पहुंचकर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की. वहीं मृतक के स्वजनों से मिलकर उनको बहुत जल्द ही न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.


यह भी पढ़ें- Jehanabad News: कोर्ट में फफक-फफक कर रोने लगा बुजुर्ग, देख कर पिघला जज साहब का दिल, अब हर तरफ हो रही तारीफ