आरा: बिहार के भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के चिलहर गांव स्थित खेत में शुक्रवार की सुबह तीन दिनों से लापता सीपीआई एमएल के समर्थक का शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. जानकारी अनुसार मृतक किरकिरी पंचायत के तिलहर गांव निवासी स्व.जिराखन राम का 55 वर्षीय बेटा नींबू लाल मुसहर है. वह माले का समर्थक था.


इधर, घटना के बाद माले समर्थकों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर किरकिरी बाजार को शव को सड़क के बीचो-बीच रखकर सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.


प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दिया मुआवजा


जाम की सूचना मिलते ही अगिआंव इंस्पेक्टर नागेश्वर सिंह, अजीमाबाद थाना प्रभारी और नारायणपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए. वहीं, मृतक की पत्नी को मुआवाजे के तौर पर 4 लाख 32 हजार 500 रुपये का चेक दिया. इस पूरे मामले में विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि नींबू लाल की हत्या के पीछे सामंती तत्वों का हाथ है. 


वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद और सहार प्रखंड के सीईओ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद प्राथमिकी दर्ज होने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया गया. जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां से डॉक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना रेफर कर दिया है.


घर में मजदूरी करने निकले थे नींबू लाल


मृतक के भतीजे बिगन राम ने बताया कि वह बीते बुधवार की सुबह घर से मजदूरी करने निकले थे. देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण खेत में धान सोहने जा रहे थे, तभी उन्होंने उनके शव को खेत में पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. 


सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. मृतक के भतीजे बिगन राम ने गांव के ही सुरेंद्र सिंह सहित तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.


यह भी पढ़ें -


बड़ी खबर: तेज प्रताप यादव के ‘हनुमान’ आज LJP में होंगे शामिल, RJD के और कई नेताओं के नाम


बिहार: बुखार और उल्टी के बाद मुजफ्फरपुर में 2 बच्चों की हुई मौत, कई की स्थिति नाजुक