समस्तीपुरः जिले के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की बोरे में बंद लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि साक्ष्य छुपाने की नीयत से बदमाशों ने हत्या के बाद उसके शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया. समस्तीपुर में निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन के जौनापुर-मटिऔर के बीच स्थित कोन्हीं टोला से शव मिला है. बोरे में बंद युवक की पहचान हो गई है. वो झारखंड का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन फोर लेन पर सड़क किनारे फेंके हुए बोरे पर उधर से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की शनिवार को नजर पड़ी. बंद बोरे से काफी दुर्गंध निकल रही थी. इसके बाद ग्रामीणों ने मोहनपुर ओपी की पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद ओपी अध्यक्ष नंद किशोर यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद बोरे को खोला गया. उसमें से युवक की लाश मिली जिससे दुर्गंध आ रही थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: कभी सुर्खियों में था चरवाहा विद्यालय, अब तेज प्रताप ने पिता के जन्मदिन पर दिया 'लालू पाठशाला' का तोहफा
ड्राइविंग लाइसेंस से हुई शव की पहचान
पुलिस को तलाशी के दौरान मृतक के जेब से उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिला. इससे उसकी पहचान हो सकी. ड्राइविंग लाइसेंस पर पता झारखंड के रामगढ़ जिले का लिखा हुआ था. उसकी पहचान कैथा, रामगढ़ निवासी विजय साह के पुत्र गणेश साह (26 वर्ष) के रूप में हुई है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव ने बताया कि युवक के पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (समस्तीपुर) भेज दिया गया है. परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. उनके आने के बाद आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bettiah Crime News: गांव में नाच देखने के लिए घर से निकला था युवक, अगले दिन मिली लाश, शरीर पर मिले जलने के निशान