औरंगाबादः नबीनगर के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सलैया रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार को रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल का शव बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया. प्रेमी युगल के शव के रेलवे ट्रैक पर मिलने की जानकारी जंगल मे आग की तरह आपस के ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गई और उन्हें देखने के लिए भीड़ जुट गई. दोनों शव की पहचान की जा चुकी है. युवक की पहचान बड़ेम ओपी क्षेत्र के रहने वाले सुरेश यादव के 19 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार उर्फ राजू के रूप में कई गई है. युवती भी इसी थाना क्षेत्र की रहने वाली है.


हालांकि प्रेमी युगल की मौत को लेकर परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन यह बात जरूर कर रहे हैं कि राजू गांव में ही कोचिंग चलाकर बच्चों को पढ़ाता था. वह प्यार में जान तक देने को तैयार रहता था. दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसमें खाई थीं. इसके बावजूद प्रेमिका की शादी इसी वर्ष जून में हो गई. शादी के बाद प्रेमिका ससुराल से मायके आई हुई थी. इसके बाद शनिवार को रेलवे ट्रैक से शव बरामद हुआ है.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: रात में धूमधाम से हुई सगाई, सुबह नींद खुली तो लड़का पक्ष के साथ हो गया ‘खेल’, थाने पहुंचा मामला


अलग-अलग जाति के थे प्रेमी युगल


अब इस मामले को पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. यह आत्महत्या है या ऑनर किलिंग दोनों ही बिंदुओं पर इसकी जांच की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि दोनों ही अलग-अलग जाति के थे. उनका प्रेम किसी भी सूरत में परिवार के लोगों को पसंद नहीं था.


इधर इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह सामने आएगा कि दोनों ने आत्महत्या की या इनकी हत्या कर आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की गई है.



यह भी पढ़ें- बिहार के नालंदा में हुआ पकड़ौआ विवाह, छठ के समय ही प्रसाद पहुंचाने के लिए आया था युवक, Video Viral होने के बाद खुलासा