समस्तीपुर: दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव में बुधवार की सुबह बलान नदी से एक युवक का उपलाता हुआ शव मिला. मृतक की पहचान केवटा पंचायत के कागपुर निवासी सुरेश राय के पुत्र सुधीर कुमार राय (38 वर्ष) के रूप में हुई है. युवक बीते दो दिनों से अपने घर से लापता था. नदी में शव मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ बलान नदी के किनारे जुट गई.
कुछ लोग युवक की हत्या कर शव को बलान नदी में फेंक दिए जाने की बात कह रहे थे, तो कुछ लोगों में डूबने से मौत की चर्चा थी. इसी बीच लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार दल बल के बलान नदी किनारे पहुंचे. शव को पानी से बाहर निकलवाया. कागजी प्रक्रिया और लोगों से पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार दौरे के बाद एक्शन में BJP, अपनी पार्टी के मंत्रियों से कही ये बात
जताई जा रही हत्या की आशंका
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि युवक ने ग्रे रंग की टी शर्ट और काले रंग का पैंट पहना है. उसके दाहिने हाथ में सुधीर कुमार राय लिखा हुआ है. पानी में ज्यादा देर तक शव रहने से वह गल चुका है. शव मुंह के बल बीच नदी में पड़ा था. सीधा करने पर हाथ फैला और पैर घुमा हुआ था. शरीर में कई जगह जख्म के निशान हैं. ऐसा लग रहा है कि युवक की कहीं और हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को नदी में फेंका गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान में गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद धमाका, 7 लोग झुलसे, 4 लोगों को रेफर किया गया PMCH