Bihar Crime: बकाया पैसों की मांग करना पड़ा महंगा, पड़ोसी ने घर में घुसकर की दुकानदार की पिटाई
थानाध्यक्ष ने बताया कि जो मामला संज्ञान में आया है वो 500 रुपये की बकाया राशि मांगने के कारण मारपीट करने का है. घायलों का इलाज चल रहा है. किसी पक्ष द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुपरिया वार्ड नंबर एक की है, जहां बकाया रुपये की मांग करने पर ग्राहक और उसके परिजनों द्वारा दुकानदार के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई है. पीड़ित दुकानदार दिनेश सरदार के अनुसार वो अपने घर में ही किराना का दुकान चलाता है. पड़ोस के ही रहने वाले रुनदेव सरदार के पास उसके पांच सौ रुपये उधार थे.
पैसे मांगने पर घर में घुसकर पीटा
इसी क्रम में शुक्रवार को दुकानदार ने पड़ोसी से बकाए पैसों की मांग की. इस बात के नाराज पड़ोसी ने अपने परिजनों के साथ दुकानदार के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. इस घटना में दुकानदार समेत उसके परिवार के कुल छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जख्मियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जख्मियों में तीन महिला भी शामिल हैं.
घटना के संबंध में त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि जो मामला संज्ञान में आया है वो 500 रुपये की बकाया राशि मांगने के कारण मारपीट करने का है. सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. किसी पक्ष द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही जांच कर कार्यवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -