मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को डबल मर्डर की घटना सामने आई है. घटना जिले के साहेबगंज की है, जहां मछली मारने के विवाद में गौरा के पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई की अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना के संबंध में घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे उनके भतीजे ने बताया कि गांव निवासी रामा सिंह के बेटे मनीष सिंह का तालाब था, जिस पर काफी समय से विवाद चली आ रही थी. लेकिन तालाब में मछलियां उन्होंने रखी थीं.
अचानक अपराधियों ने कर दिया हमला
शख्स ने बताया, " हमने तालाब में मछली मारने की बात कही तो उन्होंने कहा कि ठीक है मछली मार लो. ऐसे में हम सभी काम पर लग गए. इसी बीच करीब 12 से 15 लोग बंदूक लेकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. हमारे पास किसी प्रकार का कोई हथियार नहीं था. ऐसे में हम सीधे गोलियों का शिकार हो गए."
गोलीबारी में पैक्स अध्यक्ष राकेश सहनी, उनके भाई मुकेश सहनी और एक अन्य युवक घायल हो गए. ऐसे में आनन फानन उन्हें अस्पताल पहुंताया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक अन्य युवक का इलाज चल रहा है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी.
यह भी पढ़ें -