सिवान: बिहार के सिवान जिले में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में सिवान एसपी अभिनव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. सिवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि 7 जून को जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लोहार पट्टी निवासी स्वर्ण व्यवसायी नवनीत कुमार उर्फ गुड्डू की अपराधियों ने धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी थी.


तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार


उन्होंने बताया कि इस घटना में मैरवा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. अपराधियों मैरवा थाना क्षेत्र के लोहारपट्टी आदर्श नगर निवासी आर्यन कुमार, शिवपुर मठिया निवासी राजकुमार और दरौली थाना क्षेत्र के करोम निवासी निखिल कुमार शामिल हैं. 


सिवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी आर्यन कुमार, मृतक नवनीत कुमार उर्फ गुड्डू का भतीजा है, जो मृतक की दुकान के बगल में ही कपड़े की दुकान चलाता है. आरोपी नशा करने का आदी है. पैसों के अभाव में उसे नशे का सामान मिल नहीं रहा था. ऐसे में पैसों के लिए आर्यन के कहने पर अन्य दो अपराधियों ने नवनीत कुमार के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई.


आर्यन ने दोस्तों को दी सूचना


एसपी की मानें तो 7 जून को सुबह करीब 8 बजे नवनीत कुमार उर्फ गुड्डू अपनी बाइक से जैसे ही दुकान खोलने के लिए पहुंचा, तभी योजना अनुसार आर्यन जो बगल में अपनी दुकान में बैठा था ने अपने साथियों को सूचना दी. सूचना पर साथी आए और लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, जिसमें विफल होने पर उन्होंने नवनीत कुमार के पेट में चाकू मार दी.


नवनीत चिल्लाए नहीं इसलिए अपराधी उसका मुंह बंद कर उसे दुकान के ऊपर वाले कमरे में ले गए, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वो बेहोश हो गया. फिर उसकी मौत हो गई.


यह भी पढ़ें -


ओसामा शहाब से पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने की मुलाकात, कहा- बिहार में 2022 में हो सकता है चुनाव


बाल रंगने के लिए बहू ने ग्लास में घोलकर रखी थी हेयर डाई, पानी समझकर गटक गई बुजुर्ग सास, हुई मौत