Bihar Crime: सहरसा में इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर दरवाजे के पास सोया था, रास्ते को लेकर था विवाद
एक सप्ताह में सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में गोली मारने की यह तीसरी घटना है. इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक युवक का इलाज चल रहा है. घटना के बाद कोहराम मचा है.
![Bihar Crime: सहरसा में इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर दरवाजे के पास सोया था, रास्ते को लेकर था विवाद Bihar Crime: Engineering student shot dead Saharsa Bihar near the door of house dispute over Land ann Bihar Crime: सहरसा में इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर दरवाजे के पास सोया था, रास्ते को लेकर था विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/dad421cbf66d8c82f689814310867298_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहरसाः सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के खजुराहा गांव के बघैल टोला में मंगलवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोवर्धन यादव का 20 वर्षीय पुत्र जयकांत इंजीनियरिंग का छात्र था. वह रात में अपने घर के बाहर दरवाजे के पास सोया था. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के पीछे जमीन और रास्ते को लेकर विवाद बताया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में गोली मारने की यह तीसरी घटना है. इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक युवक का इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोवर्धन यादव का पड़ोस में रहने वाले ललन यादव से जमीन को लेकर पहले से विवाद था. इसके प्रतिशोध में मंगलवार की रात उनके बेटे जयकांत कुमार को कनपटी में गोली मारी गई. आवाज सुनकर परिजन उठे. आनन फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जयकांत को मृत घोषित कर दिया. मौत की बात सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी अब लोगों को क्या बता रहे? मुजफ्फरपुर में कहा- उनके विधायकों को 100-100 करोड़ में खरीदा गया
युवक के भाई ने बताई पूरी बात
जयकांत के भाई मनीष कुमार ने कहा कि जमीन का विवाद चल रहा था, लेकिन जमीन इन्हीं लोगों की है. वो लोग बहुत दिनों से उस रास्ते से जा रहे थे. जब वह अमीन से मापी कराने के बाद अपनी जमीन निकाल ली तो रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. इस घटना को लेकर भाई ने ललन यादव, ललित यादव, प्रकाश यादव, कन्नू यादव, विनोद यादव, प्रमोद यादव, रंजन यादव पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
मनीष ने कहा कि उसका भाई अकेले रात में घर के दरवाजे पर सोया हुआ था. जब तक ये लोग घर से निकलकर आए तब तक वो लोग गोली मारकर भाग गए. घटना के संबंध में सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष सुनील भगत ने कहा कि रास्ते को लेकर पूर्व से विवाद था. इसी मामले में युवक को गोली मारी गई है. वह रात में सोया हुआ था. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की पुलिस पिटाई से मौत! भोजपुर में बवाल, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)