गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के देवकुली गांव में बुधवार की देर शाम जमीन विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. मृतक की पहचान देवकुली गांव निवासी 45 वर्षीय किसान उपनेत कुमार ठाकुर उर्फ हीरो ठाकुर के रूप में की गई है. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. 


हत्या की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी शांति देवी बेसुध हो गई है. परिजनों ने बताया कि मृतक दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, इनकी परवरिश कैसे होगी, इसको लेकर परिवार के सदस्य चिंतित हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि पत्नी के लिखित बयान पर मृतक किसान के पड़ोसी हरिप्रसाद सिंह, सरस्वती देवी, मिथिलेश कुमार, सोनू कुमार, बंटी देवी तथा अभय कुमार को नामजद किया गया है.


पांच कट्ठा जमीन को लेकर था विवाद


देवकुली गांव के रहने वाले किसान उपनेत उर्फ हीरो ठाकुर से पांच कट्ठा जमीन को लेकर पड़ोसी हरिप्रसाद सिंह का विवाद था. उक्त जमीन पर गन्ने की खेती हुई थी. बुधवार की शाम किसान खेत से लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में आरोपितों ने उसे पकड़ कर बंधक बना लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी. हालांकि, अधमरा करने के बाद पुलिस के पहुंचने की सूचना पर अपराधी किसान को छोड़कर फरार हो गए.


अस्पताल में जाते ही तोड़ा दम


परिजनों ने बताया कि किसान की इस कदर पिटाई की गई कि स्वास्थ्य केंद्र में लेकर जाते ही उनकी मौत हो गयी. डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया, इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया. गुरुवार को पुलिस की निगरानी में मृतक किसान का दाह-संस्कार कराया गया. 


क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?


घटना के संबंध में महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन ने कहा, " हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपित जेल की सलाखों में होंगे."



यह भी पढ़ें -


शिवानंद तिवारी के बयान पर JDU का तंज, ‘दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया फिर भी तेज प्रताप यादव शांत'


UPSC Topper Shubham Kumar: पटना में अपने बचपन वाले स्कूल में पहुंचे शुभम कुमार, पुरानी बातों को किया याद