लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में मंगलवार की देर रात चोरों ने किसान की चाकू मारकर हत्या कर दी. वहीं, घर में रखे रुपये और गहने लेकर फरार हो गए. दरअसल, जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महीसौड़ा गांव निवासी किसान हरि यादव ने बीते दिनों अपनी भैंस 20 हजार रुपये में बेच दी थी. आर्थिक तंगी की वजह से उसने ऐसा किया था. इन्हीं पैसों पर चोरों की नजर थी, जिसे चुराने के लिए बीती रात वो किसान के घर में घुसे थे.


सिर पर चाकू से कई बार किया वार


इधर, जब किसान को चोरों के घर में घुसने की भनक लगी तो वो नींद से जग गया. जैसे ही वो शोर मचाता, उससे पहले चोरों ने उसके सिर पर चाकू से कई बार वार कर दिया, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. किसान के घायल होने के बाद चोर रुपये और बक्सा तोड़कर गहने लेकर फरार हो गए. इधर, परिजनों ने किसान को आननफानन इलाज के लिए शेखपुरा के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, रामगढ़ थाना के एसएचओ अरविंद कुमार और एएसआई मनोहर कुमार मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस की मानें तो वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे.


मृतक के भतीजे ने कही ये बात


घटना के संबंध में मृतक के भतीजे ने बताया कि लॉकडाउन में दूध का व्यापार नहीं चल रहा था. इस वजह से किसान ने भैंस बेच दी थी और उससे मिले रुपयों से घर चला रहा था. लेकिन चोरों ने रुपये लेने के चक्कर में उसकी हत्या कर दी.


यह भी पढ़ें -


BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- मदरसों में होती है 'आतंकवाद' की पढ़ाई, दी जाती है ये ट्रेनिंग


बिहार NDA में घमासान! ‘हम’ ने की समन्वय समिति बनाने की मांग, BJP बोली- भ्रम पैदा करने वाले होंगे बेनकाब