समस्तीपुर: जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी ही बेटी पर सोमवार को हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. वह व्यक्ति पैसे चुराने के आरोप में गर्म सलाखों से अपनी छोटी बच्ची के शरीर पर जगह-जगह दागा (Samastipur Crime) है. इसके साथ ही उसकी कान भी उखाड़ लिया है. इतना ही नहीं गुस्से में वह व्यक्ति ने लोहे की सीकड़ से बेरहमी से पिटाई कर उसके पैर को भी तोड़ दिया है. वहीं, गुस्से शांत होने पर छोटी बच्ची को खुद ही अस्पताल लेकर पहुंचा.
पिटाई से बच्ची की हालत गंभीर
मामला पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव का है. घायल बच्ची की पहचान मंटुन राय की छह वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. घायल बच्ची की इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले को लेकर बच्ची के पिता मंटू राय ने बताया कि वह ठेला चलता है. दिन भर मजदूरी कर जब घर वापस लौटता, तब बच्ची घर पर नहीं होती थी. बार-बार मना करने के बावजूद वह रात को सोने के लिए दूसरी जगह चली जाती थी. इतना ही नहीं वह घर से रुपये चुराकर बिस्किट खरीद लेती थी. इस बात पर गुस्सा आ गया और इसकी पिटाई कर दी.
पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी
शिवानी का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. उत्सव ने बताना कि बच्ची की हालत काफी चिंताजनक है. उसकी बुरी तरह पिटाई की गई है. शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट और फैक्चर है. उसे बेहतर इलाज की जरूरत है. वहीं, इस मामले को लेकर अस्पताल में मौजूद नगर थाना के एएसआई विनय कुमार जब बच्ची का बयान लिया तो उसने सारी घटना का जिम्मेवार अपने पिता को बताया. पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.