Bihar Crime: बेखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी से लूटे डेढ़ लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सदर थानाध्यक्ष शंभू पासवान खुद मामले की जांच कर रहे हैं.
अरवल: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर किराना व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. वहीं, लूटपाट के बाद वे हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. जानकारी अनुसार किराना व्यवसायी कुंदन कुमार रोज की तरह देर रात अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसा दौरान अपराधियों ने उनसे रुपये लूट लिए. घटना के बाद आस-पास भगदड़ की स्थिति हो गई. गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे.
छह अपराधियों ने की लूटपाट
जानकारी अनुसार दो बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में आए अपराधियों ने पहले व्यवसायी को बंदूक दिखा कर रोका और फिर उसके पास रहे सारे रुपए लूट लिए. वहीं, उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए. इधर, घायल युवक कुंदन ने बताया कि वह जैसे ही दुकान बंद कर निकलने लगा, तभी अपराधी आए और पिस्टल के बल पर झोले से रुपए निकाल लिए. इतना ही नहीं, इसका विरोध करने पर उन्होंने सिर और चेहरे पर हमला कर दिया, जिससे सिर में चोट आ गई और खून निकलने लगा. उन्होंने बताया कि शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गए थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना का शिकार बने व्यवसायी कुंदन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. हालांकि, तब तक बेखौफ अपराधी मौके पर से भाग चुके थे. इधर, घटना की सूचना पाकर सदर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सदर थानाध्यक्ष शंभू पासवान खुद मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
भारत बंद: सिर पर केला लिए प्रदर्शन करने निकले RJD MLA, कहा- नहीं चलेगी केंद्र सरकार की मनमानी