मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अजीबोगरीब घटना सामने आई है. घटना जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार की है, जहां गुरुवार को दो युवकों ने पुराने विवाद में जमकर मारपीट की. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया. फिर दोनों ने एक दूसरे पर रड से भी प्रहार किया. इस घटना में दोनों युवकों की गंभीर हालत से घायल होने की वजह से मौत हो गई. वहीं, इस घटना में घायल एक अन्य युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नाली विवाद में हत्या की कही बात
मृतकों की पहचान ऋषि कुमार और प्रदीप कुमार के रूप में की गई है. दोनों आदापुर के श्यामपुर बाजार के रहने वाले थे. ऋषि कुमार दैनिक अखबार के पत्रकार जयनारायण प्रसाद का बेटा सह मुर्गा व्यवसायी था. वहीं, प्रदीप कुमार जन वितरण दुकानदार सुदिस्ट प्रसाद के बेटा था. घटना के बाद मृतकों के पिता ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया है, जिसमें नाली विवाद में हत्या की बात बताई गई है. हालांकि, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है.
घटना के संबंध में आदापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों युवकों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद की भी चर्चा है. साथ ही स्थानीय लोगों की मानें तो ऋषि कुमार का 12 अक्टूबर को जन्मदिन था. इस दौरान डीजे बजाने को लेकर उसकी प्रदीप कुमार से विवाद हुई थी. इस मामले को शांत कराने के लिए आदापुर पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था.
मृतकों के पिता को हिरासत में लिया
इधर, घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के पिता को हिरासत में ले लिया. ऐसे में दोनों अपने बेटों के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए. आदापुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि हत्या मामले में दो युवकों के पिता ने एक-दूसरे को नामजद अभियुक्त बनाया है. साथी कई और लोगों को भी नामजद किया है. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
यह भी पढ़ें -