Bihar Crime: अररिया में CM नीतीश की यात्रा से पहले गोलीबारी, चलाए गए बम, 12 से ज्यादा हुए घायल
Araria News: मामला रानीगंज का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां दो पक्षों में काफी समय पहले से विवाद चल रहा है. वहीं, गुरुवार एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई.
अररिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के तहत तीन फरवरी को जिले के रानीगंज में पहुंच रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को रानीगंज के जगता पलार गांव में दो पक्षो में हिंसक झड़प हो गई जिसमें एक पक्ष के द्वारा कई राउंड गोलीबारी और बमबारी (Araria Crime) की गई है. इस घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल
इस घटना को लेकर अररिया के एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इस वारदात में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि कुल 62 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज रानीगंज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह हिंसक झड़प चुनावी रंजिश को लेकर हुई है. वहीं, इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है. सीएम की यात्रा से पहले इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है.
दोनों पक्षों के बीच काफी समय से चल रहा है विवाद
बताया जा रहा है कि जगता गांव में दो पक्षों के बीच वार्ड सदस्य चुनाव को लेकर आपसी रंजिश काफी पहले से चल रहा है. गुरुवार की सुबह पहले दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग उग्र हो गए. इसके बाद गोलीबारी और बमबारी की घटना हुई है. ग्रामीणों के अनुसार यह विवाद पंचायत चुनाव के समय से ही चल रहा है. पहले में भी दोनों के बीच मारपीट हो चुकी है. दोनों तरफ से न्यायालय में भी केस चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Super Exclusive: सरकार बनने से पहले ही तय था कुशवाहा को हटाना है, JDU का बड़ा खुलासा, क्या है होटल वाला राज?