नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुक्रवार को समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के तहत नालंदा पहुंचने वाले हैं. इससे पहले गुरुवार को जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना (Nalanda Crime) हुई है. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. वहीं, एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना अंजाम देने के बाद मौके से बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.


मांगी गई थी रंगदारी


मामला जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के आलौदिया सराय गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार गांव में सड़क निर्माण का काम हो रहा था. गांव के कुछ बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर सड़क निर्माण करा रहे संतोष सिंह के घर पर गुरुवार शाम को हथियार के साथ संजय सिंह उर्फ नातू सिंह, सोनी सिंह, अतुल कुमार, सुशांत कुमार पहुंचे और झगड़ा करने लगे. इस दौरान संतोष सिंह के दो भतीजा प्रेम कुमार और मुस्कान कुमार समझाने पहुंचे थे. इसके बाद हथियार से लैस बदमाशों ने गोली चला दी, जिसमें श्रवण सिंह के पुत्र मुस्कान कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुकेश कुमार और प्रेम कुमार जख्मी हो गए.


जांच में जुटी पुलिस


वहीं, घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इस मामले को लेकर नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मौके पर पुलिस बल गई थी. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया में मामला आपसी वर्चस्व का लग रहा है. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. तीन लोगों की गोली लगी है जिसमें एक की मौत हो गई है. गांव में जांच के लिए पुलिस बल को भेजा गया है.


ये भी पढ़ें: ‘जनगणना का फॉर्म भरो ये भी एक पढ़ाई है’, भागलपुर में छात्र का आरोप, स्कूल खुलते ही गुरु जी करा रहे कास्ट सेंसस वाले कार्य