Bihar Crime: नालंदा में आपसी विवाद में हुई गोलीबारी की घटना, गोली लगने से एक की मौत, इलाके में दहशत
Nalanda News: मामला राजगीर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान महेश मांझी के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
नालंदा: जिले के राजगीर थाना इलाके के दयारामनगर मोहल्ले में बुधवार की रात आपसी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Nalanda News) कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान महेश मांझी के रूप में हुई है. घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आपसी विवाद में हुई गोलीबारी की घटना
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में एक साल पहले पुतुल चौधरी और महेश मांझी के बीच विवाद हुआ था, होली दिन की शाम दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इस विवाद को लेकर रात में पुतुल चौधरी हथियार लेकर आया और मौका मिलते ही महेश मांझी पर गोली चला दी, महेश मांझी के पीठ में दो गोली लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना अंजाम देने के बाद पुतुल चौधरी गांव से फरार हो गया. महेश मांझी की एकमात्र पुत्री है.
जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- पुलिस
राजगीर थाना प्रभारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया है कि आपसी विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुतुल चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. दो गोली लगने से महेश मांझी की मौत हुई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. थानाअध्यक्ष ने आगे बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा में जेसीबी चालक की गोली मारकर हत्या, होली में आया था, शव को घर के पास लाकर फेंका गया