Bihar Crime: भोजपुर में केस सुलह कराने के लिए किशोर को मारी गोली, एक साल पहले हुई थी पिता की हत्या
चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है और उसकी स्थिति काफी गंभीर है. आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है.
आराः भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत पचरुखिया गांव में मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाश ने एक किशोर को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. यहां उसका इलाज कराया जा रहा है.
जख्मी किशोर पचरुखिया गांव निवासी स्व. लाल मोहर साह का 17 वर्षीय पुत्र दुर्गा साह है. किशोर दुर्गा साह के दादा मोती साह ने बताया कि गांव में ही कुछ लोगों से पूर्व के झगड़े के लेकर एक वर्ष पूर्व दुर्गा साह के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसी केस को सुलह कराने को लेकर आरोपी पक्ष द्वारा बराबर दबाव डाला जा रहा है.
दादा को बचाने के लिए गया था दुर्गा साह
उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह जब वह खेत जा रहे थे तभी दूसरे पक्षों द्वारा उन्हें घेर लिया गया और केस सुलाह कराने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. इस बात को लेकर उनसे कहासुनी भी हुई थी. इसके बाद बदमाश मोती साह की पीटने लगे. तभी अपने दादा को देखकर दुर्गा साह बचाने आ गया. उसी दौरान एक बदमाश ने गोली चला दी.
चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जख्मी किशोर को सीने में बाईं साइड पंजरी के नीचे गोली लगी है जो अंदर फंसी हुई है. गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है और उसकी स्थिति काफी गंभीर है. एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति के बारे में पता चल पाएगा. घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः खुदरा विक्रेताओं को मनमाने तरीके से खाद बेच रहे थोक व्यवसायी, उर्वरक व्यवसाय पर लगा ‘ग्रहण’
Bihar Crime: बांका में युवक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, नहर से बरामद किया गया शव