सिवानः जिले में लगातार हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सिवान के डीएवी कॉलेज के पास का है, जहां मंगलवार को बेखौफ अपराधी पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है.
बताया जाता है कि राइटर बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का एक कर्मचारी सिवान के दो मेगा मार्ट से पांच लाख 17 हजार रुपये लेकर सिवान के दाहा नदी स्थित एक्सिस बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से उसे धक्का दे दिया जिसके बाद वह नाली में गिर गया. इसके बाद अपराधियों ने रुपयों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए.
अपराधियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित और एसआईटी प्रभारी उपेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पीड़ित कर्मचारी से पूछताछ की. पुलिस मेगा मार्ट के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इधर, इस मामले में एसआईटी प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि डीएवी कॉलेज के पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
सहरसाः सात अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा, दो कार और कई मोबाइल फोन जब्त
Bihar Crime: शराब बेचने वालों से ‘टैक्स’ वसूलता था युवक, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या