Bihar Crime: आटा मिल मालिक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Arrah News: घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू रोज की तरह गुरुवार की देर शाम आटा मिल बंद कर साइकिल से वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान जैसे ही वो अपने गांव स्थित नहर के पास पहुंचा, हथियारबंद अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
आरा: बिहार के आरा जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपुरडीह गांव है, जहां नहर के पास गुरुवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने आटा मिल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव सनसनी फैल गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही धनगाई थाना इंचार्ज लक्ष्मी पटेल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मिल बंद कर घर लौट रहा था युवक
मिली जानकारी अनुसार मृतक दलीपुरडीह गांव निवासी रामसूरत कुशवाहा का 22 साल का बेटा राजू कुमार कुशवाहा है, जो पीरो थाना क्षेत्र के हसवाडी बाजार में आटा मिल चलाता था. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू रोज की तरह गुरुवार की देर शाम आटा मिल बंद कर साइकिल से वापस अपने गांव लौट रहा था.
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
इसी दौरान जैसे ही वो अपने गांव स्थित नहर के पास पहुंचा, हथियारबंद अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह खून से लथपथ वहीं सड़क पर पड़ा था. तभी वहां से गुजर रही बारातियों की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद गांव वाले मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. युवक की हत्या किस कारण से की गई और किसने की ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें -
विवादों के बीच ओसामा शहाब से मिलने पहुंचे टुन्ना पांडेय, कहा- नोटिस का जवाब दूंगा, डरता नहीं हूं