Bihar Crime: पूर्व मुखिया के बेटे ने पांच साल की मासूम के साथ किया गंदा काम, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
डीएसपी ने बताया कि आरोपित युवक को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. स्पडी ट्रायल के माध्यम शीघ्र सजा दिलाई जाएगी. आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
![Bihar Crime: पूर्व मुखिया के बेटे ने पांच साल की मासूम के साथ किया गंदा काम, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी Bihar Crime: Former chief's son did dirty work with a five-year-old innocent, police raiding for arrest ann Bihar Crime: पूर्व मुखिया के बेटे ने पांच साल की मासूम के साथ किया गंदा काम, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/1fb5dba18d5c5e03cf8273a471e3d0f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अररिया: बिहार के अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग पूर्व मुखिया के बेटे मेजर ने दरिंदगी की सारी हदों को पार कर दिया. बुधवार की रात उसने पांच साल की दलित समुदाय की मासूम को घर से अगवा कर दुष्कर्म की घटना अंजाम दिया. आरोपित के इस घृणित काम के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. घटना के बाद गंभीर हालत में बच्ची को उपचार के लिए फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मासूम का उपचार चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार स्थिति चिंताजनक है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंचकर घटना की जांच और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दादा के साथ सो रही थी बच्ची
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की शाम आरोपित पीड़िता के घर गया. घर के बरामदे पर बच्ची अपने दादा के साथ लेटी थी. ऐसे में आरोपी ने बच्ची को चापाकल से पानी लाने को कहा. बच्ची चापाकल के पास पानी लेने गई. इसी क्रम में आरोपी युवक ने पीछे से बच्ची का जबरन मुंह बंद कर अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया. इधर, बच्ची के दादा ने आरोपी को पोती को ले जाते देखा और हल्ला करने लगा. लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपित ने बच्ची को लेकर फरार हो गया.
स्पीडी ट्रयल चलाकर मिलेगी सजा
रात भर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. देर रात आरोपी ने गंभीर अवस्था में मासूम को घर पर लाकर छोड़ दिया. इधर, सुबह होते ही घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी पुष्कर कुमार, भरगामा थानाध्यक्ष, महिला थानाध्यक्ष पुलिस जवानों के साथ गांव पहुंचे. बच्ची को उपचार व मेडिकल जांच के लिए फारबिसगंज अस्पताल भेजा.
डीएसपी ने बताया कि आरोपित युवक को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. स्पडी ट्रायल के माध्यम शीघ्र सजा दिलाई जाएगी. आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
दबंग घराने से है ताल्लुक
पंचायत के सरपंच मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया कि मेजर दबंग और अपराधी किस्म का युवक है. पहले भी कई बार उसने घृणित कार्यों को अंजाम दिया था. गांव की औरतें उससे डरी सहमी रहती हैं. उसके खिलाफ भरगामा समेत कई थाने में मामला दर्ज है. परंतु पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उनके पिता शमशेर भी दबंग थे. वह पूर्व मुखिया पद रह चुका था. उनका भाई भी मुखिया के पद पर रहा है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)