आरा: बिहार के भोजपुर जिले में बुधवार की शाम पंचायत चुनाव से पहले अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोली मार दी. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास की है. जानकारी अनुसार आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर हथियारबंद अपराधियों ने बिमवां पंचायत के पूर्व मुखिया को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पूर्व मुखिया को गोली दाहिने साइड पीठ के बीचो-बीच लगी है, जो अंदर ही फंसी हुई है. घटना में शामिल अपराधियों की संख्या छह बताई जा रही है.
गंभीर हालत में पटना रेफर
स्थानीय लोगों की मदद से घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी अनुसार जख्मी हरनही गांव निवासी गयानाथ सिंह (65) हैं. वे 10 सालों तक बिमवां पंचायत के मुखिया थे और इस बार भी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी हैं.
कार्ड देकर लौट रहे थे वापस
जख्मी पूर्व मुखिया गयानाथ सिंह ने बताया कि उनकी मां की 30 तारीख को पुण्यतिथि है. उसी सिलसिले से कार्ड देने वे जगदीशपुर डीएसपी और बीडीओ के पास गए थे. लौटने के दौरान दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधी पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ तीन फायरिंग की, जिसमें एक गोली उन्हें लग गई. हालांकि, उन्हें गोली किसने और क्यों मारी इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और उनसे घटना की जानकारी ली. वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया और आरजेडी के जिलाध्यक्ष बीरबल यादव आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी पूर्व मुखिया एवं उनके परिजनों से मुलाकात की.
आरजेडी ने प्रशासन को बताया विफल
आरजेडी विधायक राम विष्णु सिंह उर्फ लोहिया ने बताया कि पूर्व मुखिया के मां की 30 तारीख को पुण्यतिथि है. उसी सिलसिले में वह कार्ड देकर लौट रहे थे, तभी यह घटना घट गई. ये प्रशासन की विफलता है. पूर्व मुखिया राजद के सक्रिय सदस्य भी हैं. ऐसे में संभव है कि चुनावी रंजिश में गोली मारी गई हो.
यह भी पढ़ें -
बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती
Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’