गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में छेड़खानी का विरोध करने पर मकतब की एक छात्रा को सिरफिरे युवक ने सरेआम चाकू घोंपकर घायल कर दिया. दिल दहला देने वाली यह वारदात मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव की है. घायल छात्रा की हालत नाजुक है और उसे सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है. वारदात की यह पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.


सीसीटीवी में क्या दिखा?


सीसीटीवी में जो तस्वीर कैद हुई है उसमें दिख रहा है कि चार युवक प्रतापपुर गांव में मकतब के पास खड़े हैं. मकतब की छुट्टी होने के बाद तीन छात्राएं घर लौट रही हैं. रास्ते में खड़े इन चार युवकों में से एक युवक दौड़कर आता है और छात्रा को पकड़कर चाकू से कई बार वार करता है. सिरफिरे युवक का साथी उसे पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन वह एक के बाद एक चाकू से वार करता है.


यह भी पढ़ें- Jehanabad News: रजनीकांत पांडेय हत्याकांड के दो फरार आरोपित गिरफ्तार, 40 रुपये के लिए कर दी थी दुकानदार की हत्या


घायल छात्रा प्रतापपुर मकतब विद्यालय में कक्षा आठवीं में पढ़ती है. घटना के बाद गांव की छात्राओं में दहशत है. वहीं इस वारदात के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मांझागढ़ थाने की पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.


चाकू मारकर किया अधमरा


बताया जा रहा है कि मकतब में पढ़ने गई छात्राओं के साथ इन युवकों ने छेड़खानी की. स्कूल में पहुंची छात्राओं ने इसकी शिकायत शिक्षकों से कर दी. जिसके बाद मकतब की छुट्टी होने पर छात्रा अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी. रास्ते में पहले से घात लगाए युवकों ने रोक लिया और एक छात्रा को पकड़कर चाकू से अधमरा कर दिया.


घायल छात्रा की सहेलियों ने घर आकर इसकी जानकारी परिजनों को दी. छात्रा के परिजन पहुंचते तब तक बदमाश खून से लथपथ छात्रा को देख मरा समझकर सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में घायल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया.


सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने छात्रा की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट में रेफर कर दिया. डॉक्टर के मुताबिक छात्रा को हेड इंज्यूरी का केस है. चाकू का गहरा जख्म है. इसलिए मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट के लिए रेफर किया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: भोजपुर के इस मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार करने के बाद फ्लाइट से लाना पड़ा बिहार, टॉप-5 क्रिमिनल में इसका नाम