हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में फिर से स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बुधवार की रात कार सवार अपराधी गन पॉइंट पर स्वर्ण व्यवसाई से पांच लाख के जेवरात और 60 हजार कैश लूटकर फरार हो गए. इसके ठीक कुछ देर पहले ही एक अन्य स्वर्ण व्यवसायी पिता और बेटे से लूट करते हुए उन्हें गोली मारी गई थी. दूसरी घटना के होते ही एसपी भागे भागे मौके पर पहुंचे. दोनों घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. घटना गोरौल थाना क्षेत्र की है.
गन पॉइंट पर लूटे कैश और जेवरात
बताया जा रहा कि कार सवार चार अपराधियों ने एक घंटे के अंदर दो अलग-अलग जगह पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. दूसरी ताजा घटना सतपुरा गांव की है जहां राजेश नाम के व्यक्ति ज्वेलरी शॉप बंद कर घर लौट रहे थे, और पास में बिक्री के 60 हजार रुपये और लगभग पांच लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात लेकर घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में चार अपराधियों ने रोककर गन पॉइंट पर सारे पैसे और जेवरात लूटकर भाग निकले. एक घंटे के अंदर एक ही थाना क्षेत्र में दो बड़ी वारदात के बाद इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल बना हुआ है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में जिला के एसपी ने भी मोर्चा संभाल लिया है और रात के अंधेरे में स्पेशल टीम के साथ वारदात वाली जगह पर जाकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. उघर पहली घटनी जिसमें पिता और पुत्र को गोली मारी थी उसकी भी पड़ताल कर रहे. गोली मारकर लूट की घटना की जांच पड़ताल के लिए एक स्पेशल टीम बनाकर दोनों जगह पर छापेमारी और करवाई जारी शरू है. जिले के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि दो लोगों पर जानलेवा हमला हुआ है. एक व्यक्ति से लूट की घटना हुई है .पूरे मामले पर जांच पड़ताल की जा रही है. स्पेशल टीम बना दिया गया है दोनों मामले का अनुसंधान जारी है.
यह भी पढ़ें- Hajipur Crime: कार सवार अपराधियों ने पिता-पुत्र स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, लूट की घटना को दिया अंजाम