Bihar Crime: अररिया में जमीन विवाद में गरजी बंदूकें, गोलीबारी में शख्स की मौत, तीन घायल
घटना की सूचना मिलने पर भरगामा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. जबकि घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.

अररिया: बिहार के अररिया जिले में बुधवार को जमीन विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. जिले भरगामा थाना क्षेत्र की रघुनाथपुर उत्तर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बंदूकें गरजीं. इस घटना में एक पक्ष के शख्स की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान चंदेश्वरी ऋषिदेव के रूप में की गई है, जो रघुनाथपुर उत्तर गांव का निवासी है. वहीं, घायलों में भीम, उमेश और केवली देवी शामिल हैं. सभी रघुनाथपुर उत्तर गांव के रहने वाले हैं.
धान काटने को लेकर हुआ विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धान काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ था. घायल पक्ष के लोग खेत में धान काट रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लागों ने धान काटने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हाे गया. बात इतनी बढ़ गई कि गोलीबारी शुरू हो गई. कई राउंड गोलियां चलीं. इस घटना में एक शख्स की मौत घटना स्थल पर हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर भरगामा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. जबकि घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर घटना हुई. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेामरी की जा रही है. दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

