Bihar Crime: हाजीपुर में पुलिस से शिकायत करने गई थी पत्नी, थाना परिसर में ही पति ने ब्लेड से काटा गला
यह पूरा मामला हाजीपुर के महुआ थाने का है. फिलहाल शबनम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लड़की के भाई के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है.
![Bihar Crime: हाजीपुर में पुलिस से शिकायत करने गई थी पत्नी, थाना परिसर में ही पति ने ब्लेड से काटा गला Bihar Crime: hajipur Wife went to complain to police husband cut throat with blade in police station premises ann Bihar Crime: हाजीपुर में पुलिस से शिकायत करने गई थी पत्नी, थाना परिसर में ही पति ने ब्लेड से काटा गला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/a91a61e70e4746ea454abad717fa0051_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुरः पति के झगड़े और ससुराल वालों से परेशान होकर एक पत्नी बीते शुक्रवार की शाम थाने में शिकायत करने के लिए गई थी. इस दौरान सनकी पति ने गुस्से में आकर थाना परिसर में ही अपनी पत्नी का ब्लेड से गला काट दिया. आनन-फानन में महिला को सबसे पहले अस्पताल पहुंचाया गया जबकि आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिसिया कार्रवाई होता देख भड़का पति
यह पूरा मामला हाजीपुर के महुआ थाने का है. 28 वर्षीय शबनम अपने पति के झगड़ों से तंग आकर अपने मायके में रह रही थी. शुक्रवार की सुबह पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए उसका पति सोनु अपने ससुराल रानीपोखर पहुंचा. यहां शबनम के मायके वाले सुलह कराने की नीयत से ससुराल विदा करने से पहले शाम में थाने गए. यहां पुलिसिया कार्रवाई होते देख पति सोनू भड़क गया और उसने पुलिस के सामने ही पत्नी का गला काट दिया.
पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
फिलहाल शबनम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में शबनम के भाई के बयान पर आरोपित सोनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में महुआ थाने के एसएचओ कृष्णंदन झा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. लड़की महादेव मठ की है जबकि लड़का बकसामा के तरफ का है. लड़की वाले उसे थाने पर लेकर आए थे. बॉन्ड बनवाने और केस करने के नाम पर उसने वार कर दिया. उसे गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: नीतीश कुमार ही JDU के ‘बिग बॉस’, पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर दे दिया ‘सबूत’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)