Bihar Crime: सिवान में सुबह-सुबह फायरिंग, महेंद्रानाथ मंदिर के प्रधान पुजारी को बदमाशों ने मारी गोली, पहले भी हो चुका है हमला
घायल अवस्था में लाल बाबा को सिवान के सदर अस्पताल लाया गया. यहां से नाजुक हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र की है.
सिवान: जिले के प्रसिद्ध मेहंदार मंदिर (महेंद्रानाथ मंदिर) के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय उर्फ लाल बाबा को 3-4 की संख्या में आए बदमाशों ने गोली मार दी. घटना सोमवार सुबह की है, जिसके बाद घायल अवस्था में लाल बाबा को सिवान के सदर अस्पताल लाया गया. यहां से डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र की है. सुबह-सुबह फायरिंग से आसपास के दहशत में आ गए.
दरअसल, पूरी घटना मेहंदार मंदिर से सटे एक ईंट भट्टे की चिमनी के पास की है. वहीं बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. प्रधान पुजारी हर दिन की तरह सुबह मंदिर अपने गांव से मेहंदार आ रहे थे. उसी दौरान बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर पुजारी लाल बाबा को गोली मारकर घायल कर दिया. पहले भी लाल बाबा पर हमला हो चुका है.
थनाध्यक्ष ने किया मामले का खुलासा
इस पूरी घटना के बाद चैनपुर ओपी के थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि मामला मंदिर के गुटबाजी से भी जुड़ा लग रहा है. गांव में भूमि विवाद का भी मामला वर्षों से चल रहा है. उन्होंने बताया कि बाबा का कई लोगों से दुश्मनी भी है. हो सकता है इसी को लेकर बदमाशों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन अभी नहीं मिला है.
अन्य पुजारियों में दहशत का माहौल
जिस तरीके से प्रधान पुजारी को गोली मारी गई है उससे मेहंदार मंदिर के अन्य पुजारियों में भी दहशत का माहौल कायम हो गया है. प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय उर्फ लाल बाबा सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के निवासी हैं. उनके कमर में एक गोली और चेहरे पर एक गोली लगी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: एनएच-19 पर बनेगा 24 लेन का टोल प्लाजा, 100 मीटर तक जाम लगने पर कोई टैक्स नहीं, जान लें जरूरी बातें