मोतीहारी: पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में चारों का आतंक जारी है. बेखौफ चोर आम जनता के साथ ही अब माननीयों के घर भी हाथ साफ कर रहे हैं. इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने केसरिया विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक शालिनी मिश्रा के शांतिपूरी स्थिति आवास में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने मुख्य द्वार के ताले को तोड़कर विधायक आवास में लाखों चोरी की है. 


जानकारी अनुसार चोरों ने बारी-बारी से सभी कमरे सहित घर में रखे सभी पेटी,अटैची और आलमारी का ताला तोड़ा और फिर सभी महत्त्वपूर्ण सामानों की चोरी कर ली. चोरों ने विधायक आवास के दोनों मंजिल का ताला तोड़कर सभी कमरों को खंगाल दिया है. चोरों ने आवास में रखे सभी सामानों को तहस-नहस कर दिया है. चोरी किए गए सामानों में सोना-चांदी के करीब 2 लाख रुपये के आभूषण, अटैची में रखा 27 हजार रुपये नकद, बर्तन, घरेलू गैस समेत जमीन के कागजात, चुनाव नामांकन कागजात और कुछ अन्य जरूरी कागजात शामिल हैं. 


बेतिया से बुलाई गई डॉग स्क्वायड की टीम 


केसरिया विधायक आवास पर हुई भीषण चोरी की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की. विधायक आवास पर हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करने के लिए बेतिया से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है, जो मामले की जांच कर रही है. विधायक शालनी मिश्रा के आवास पर रहने वाले जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के बिरता-बलुआ निवासी अमित कुमार चौबे ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए मोतिहारी के नगर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया.


भीषण चोरी सुनियोजित साजिश का हिस्सा


जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर हुई भीषण चोरी की घटना की सूचना मिलते ही विधायक शालिनी मिश्रा मोतिहारी पहुंची. विधायक ने अपने आवास का मुआयना करने के बाद, पूछे जाने पर कहा कि मेरे आवास पर हुई भीषण चोरी कि यह घटना सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन और शासन तंत्र को बेवजह बदनाम करने के लिए अज्ञात चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. विधायक ने कहा साजिश के तहत चोरी हुई. आवश्यक कागजात की चोरी ये दर्शाता है.


यह भी पढ़ें -


अजब-गजब: खाकी वर्दी पहन अपराधियों ने लूट ली बाइक, वाहन चेकिंग के नाम पर शख्स को दिया चकमा


Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मंत्री रामसूरत राय ने किया पलटवार, पूछा- वो बीजेपी के मालिक हैं क्या?