Bihar Crime: होटल संचालक की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, खाने को लेकर हुआ था विवाद
Bihar Crime News: वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान के अन्य कर्मियों ने अपराधियों की पहचान कर ली, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को हत्या में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया हाता गांव निवासी बंका भगत (55) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात शुक्रवार की देर रात सीवान जिले के बसंतपुर थाने के जानकी नगर बाजार में हुई. बसंतपुर पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. परिजनों के मुताबिक मृतक बंका भगत पिछले एक दशक से जानकी नगर बाजार में होटल चलाते थे.
पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार
शुक्रवार की शाम में बाइक से पहुंचे ग्राहक से खाना के पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद रात में दुकान पर सो रहे दुकानदार की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान के अन्य कर्मियों ने अपराधियों की पहचान कर ली, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को हत्या में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
परिजनों का कहना है कि बीते तीन अगस्त को बंका भगत घर से होटल पर गये थे. इधर, शनिवार की सुबह मठिया हाता गांव में दुकानदार का शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया. हत्या से हर कोई मर्माहत था. मृतक के बेटे की दो महीने पहले ही मौत हुई थी. अंतिम संस्कार में गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए.
रात में ही पहुंच गए परिजन
बता दें कि हत्या की खबर मिलते परिजन रात में घटनास्थल पर पहुंच गये. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सीवान में पोस्टमार्टम कराकर शनिवार को दाह-संस्कार के लिए सौंप दिया.
10 साल से चलाते थे होटल
परिजनों ने बताया कि बंका भगत बसंतपुर थाने के जानकी नगर बाजार में पिछले 10 साल से होटल चला रहे थे. होटल से ही छह बेटियों की शादी की और एक बेटा का परिवार चला रहे थे. अपराधियों की वारदात से पूरा परिवार टूट गया है. वहीं, होटल में काम करनेवाले सभी कर्मी अपने घर लौट आये हैं.
यह भी पढ़ें -