मधुबनी: जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव में दबंगों ने एक महादलित परिवार के पति-पत्नी को सरेआम गोली मारकर हत्या (Madhubani Crime) कर दी. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बुधवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में डीजे (DJ) बजाने को लेकर विवाद हुआ था. गुरुवार की सुबह इस घटना को लेकर कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क को आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर दिया. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
कन्हैया से शुरू हुई थी बहस
स्थानीय लोगों ने बताया कि कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क पर हीरा यादव के पुत्र की शादी के लिए मटकोर में डीजे बज रहा था. इस दौरान कन्हैया लाइट लेकर डीजे के साथ चल रहा था. इस बीच गांव के ही एक व्यक्ति आतिश यादव से कन्हैया की कहासुनी शुरू हो गई. इस बात की शिकायत कन्हैया ने अपने माता-पिता से की. इसके बाद कन्हैया के माता-पिता ने आतिश से इस मामले को लेकर सवाल किया. इस पर कन्हैया के माता-पिता और आतिश के बीच बहस शुरू हो गई. इस बहस के दौरान आतिश ने कन्हैया के माता-पिता को गोली मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद मौके से बदमाश आतिश फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वहीं, मृतक की पहचान 35 वर्षीय लाल राम और उसकी पत्नी 30 वर्षीय शोभा देवी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Padma Awards 2023: पद्म श्री से नवाजी गईं मधुबनी की सुभद्रा देवी, CM ने दी बधाई, पेपरमेशी कला के लिए मिला सम्मान