बेगूसराय: पुलिस ने रविवार को एक महिला की हत्या मामले का खुलासा किया है. इस हत्या के मामले में पुलिस ने महिला के पति सहित चार बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार किया है. बता दें कि शुक्रवार को बखरी थाना अंतर्गत जोकियाही पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीनने के दौरान मोना रानी नाम की एक महिला की गोली मारकर हत्या (Begusarai Crime) कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस ने जांच कर पूरे मामले का उद्भेदन किया है.


पुलिस ने मामले का किया खुलासा


एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी प्रशांत कुमार पत्नी को अपने बच्चे के साथ बुलेट पर बैठाकर गढ़पुरा जा रहा था. इस दौरान बदमाशों ने उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या में प्रयुक्त हथियार और मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि प्रशांत कुमार का संबंध किसी अन्य महिला से था जिसकी जानकारी प्रशांत कि पत्नी मोना रानी को थी. इस वजह से हमेशा विवाद होता रहता था. इसके बाद प्रशांत ने अपने साथियो से संपर्क कर खगड़िया जिले एक बदमाश से डेढ़ लाख में हत्या की डील की. योजना के तहत हत्या करवाई थी.


शूटर को दिया था पैसा


पुलिस ने इस मामले मे हत्या की साजिश रचने के आरोप में महिला के पति प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया है. प्रशांत कुमार बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस जांच में पाया गया है कि पत्नी के साथ झगड़ा और गली गलौज से परेशान होकर उसके द्वारा यह षड्यंत्र रचकर हत्या की गई है. इस मामले को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलौज से परेशान होकर महिला के पति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. महिला के पति द्वारा शूटर को पैसा देकर अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'विलेन' बनी कांग्रेस तो नीतीश की निकल जाएगी 'हीरोगिरी', 'मिशन 2024' में लगने वाली है सेंध?