Bihar Crime: बांका में पत्नी के शव को ठिकाने लगाने जा रहे पति को ग्रामीणों ने पकड़ा, भाभी संग अवैध संबंध में हत्या का आरोप
Banka News: पुलिस ने आरोपी पति और उसके भतीजे को पत्नी के शव के साथ पकड़ा है. मामले की जांच करते हुए दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रहे. घटना टाउन थाना क्षेत्र के सुढ़ाकोल-महुआडीह की है.
बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र के सुढ़ाकोल-महुआडीह में शनिवार की देर रात एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा पीट-पीटकर हत्या की गई है. इसे आत्महत्या का रूप-रंग देने के लिए शव को फंदे के सहारे लटका दिया गया. जब मामले की भनक ग्रामीणों को लगी तो महिला का पति उसकी लाश को स्कूटी पर लेकर भागने लगा. तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने चाचा और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. इधर, उसके पिता ने दामाद के दूसरे के साथ अवैध संबंध होने के कारण बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप
मृतका की पहचान शिल्पी कुमारी के रूप में की गई है. उसकी शादी 15 वर्ष पहले सुढ़ाकोल-महुआडीह निवासी संजय दास के साथ हुई थी. शिल्पी के पिता बालेश्वर दास ने बताया कि संजय का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध है. पत्नी इसका हमेशा विरोध करती थी. शनिवार की देर रात उसके दामाद संजय ने शिल्पी की जमकर पिटाई करने के बाद उसे फंदे से लटका दिया. ग्रामीणों ने जब इस बात की जानकारी महिला के घरवालों को दी तो संजय अपनी पत्नी के शव को स्कूटी पर लेकर भतीजे के साथ भागने लगा. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा संजय का पीछा भी किया गया.
शव को ठिकाने लगाने जा रहे चाचा-भतीजा गिरफ्तार
उधर, संजय स्कूटी लेकर बाराहाट थाना क्षेत्र में चला गया. बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बांका टाउन थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने संजय और उसके भतीजे सुजल दास को मौके से गिरफ्तार कर लिया. महिला की लाश को बांका टाउन थाना पुलिस को सौंप दी. बांका टाउन थाना पुलिस द्वारा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, पुलिस गिरफ्तार चाचा-भतीजे को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है. थानाध्यक्ष शंभू नाथ यादव ने बताया कि शिल्पी के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पिता ने अवैध संबंध को लेकर हत्या की बात कही है. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी गई है.
यह भी पढ़ें- ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा ‘बिहार है तैयार’? राज्य में रोजगार के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम, आप भी ले सकते लाभ