Bihar Crime: नशे में पति करता था झगड़ा, पत्नी ने कुल्हाड़ी से किया हमला, जान निकलने तक मारती रही, औरंगाबाद की घटना
बिहार के औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र के मुर्गी बिगहा गांव का मामला है. घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश कर रही है.
![Bihar Crime: नशे में पति करता था झगड़ा, पत्नी ने कुल्हाड़ी से किया हमला, जान निकलने तक मारती रही, औरंगाबाद की घटना Bihar Crime: In Aurangabad Husband always beat wife after drunk, wife attacked with axe and Murder ann Bihar Crime: नशे में पति करता था झगड़ा, पत्नी ने कुल्हाड़ी से किया हमला, जान निकलने तक मारती रही, औरंगाबाद की घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/c50276cf449315b28bbb17cf9d74ccee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
औरंगाबादः कहते हैं कि पति-पत्नी का साथ जन्मों-जन्मों का होता है. हर सुख-दुख में दोनों एक-दूसरे का साथ देते हैं, लेकिन एक पति जब सबकुछ भूलकर अपनी पत्नी के लिए परेशानी का सबब बन जाए तो उसे क्या कहेंगे? मामला बिहार के औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र के मुर्गी बिगहा गांव का है. जहां एक शराबी पति ना सिर्फ अपनी पत्नी को प्रताड़ना करता था बल्कि उसकी पिटाई भी करता था. इन सबसे तंग आकर उसकी पत्नी ना सिर्फ आक्रोशित हुई बल्कि कुल्हाड़ी से पति पर तब तक प्रहार किया जबतक कि उसकी जान न निकल गई. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.
बताया जाता है कि मुर्गी बिगहा गांव में किराए के घर में रहकर मजदूरी करने वाला लक्ष्मण मेहता हर दिन शराब पीकर आता और शराब के नशे में अपनी पत्नी रीता देवी की पिटाई करता था. बीते शनिवार की शाम जब उसका पति फिर पिटाई करने लगा तो पत्नी आपा खो बैठी. उसने कुल्हाड़ी उठाई और पति पर इतना प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई. लक्ष्मण बारूण थाना क्षेत्र के गोठौली गांव का निवासी था.
यह भी पढ़ें- Viral Video: बिहार के मोतिहारी में उपद्रवियों ने पोल में बांधकर ASI को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी फरार
पति की मौत के बाद ही पत्नी रीता देवी मौके से फरार हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ढिबरा थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही पुलिस आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)