Bihar Crime: पटना में अपराधियों ने बेटी के सामने मॉडल मां को मारी गोली, सहमी बच्ची ने कहा- बहुत डर लग रहा
घायल महिला की पहचान मोना राय के रूप में की गई है, जिसने हाल ही में मॉडलिंग प्रतियोगिता में पुरस्कार भी जीता था. घरवाले गोली मारने का कारण बताने में असमर्थ हैं. पूरे मामले की जांच जारी है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है. लेकिन भारी सुरक्षा के बावजूद पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के राम नगरी में मोना राय नाम की महिला को देर रात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. गंभीर हालात में महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
डर के साए में पूरा परिवार
घटना के संबंध में महिला की बेटी आरोही ने बताया कि सप्तमी पूजा के अवसर पर वो कल शाम सात बजे मां के साथ मंदिर जाने के लिए निकली और आठ बजे मंदिर से वापस लौट रही थी. उसकी मानें तो घर के पास ही पहले से ही बाइक सवार दो युवक खड़े थे, जिसे दोनों ने देखा. घर पहुंचने के बाद वो अंदर चली गई, जबकि महिला गाड़ी ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने महिला को गोली मार दी और फरार हो गए.
बच्ची की मानें तो वो किसी का चेहरा नहीं देख पाई क्योंकि दोनों ने हेलमेट लगा रखी और लाइट भी बार-बार आ और जा रही थी. घटना के बाद वो काफी डर गई है. उसे मां के साथ खुद की भी फिक्र सता रही है. इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची राजीव नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मॉडलिंग प्रतियोगिता में जीता है पुरस्कार
घायल महिला की पहचान मोना राय के रूप में की गई है, जिसने हाल ही में मॉडलिंग प्रतियोगिता में पुरस्कार भी जीता था. घरवाले गोली मारने का कारण बताने में असमर्थ हैं. पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि कई सबूत मिले हैं. उस आधार पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें -