Bihar Crime: समस्तीपुर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या, पहले भी हुआ था हमला
प्रॉपर्टी डीलर रंजन वर्मा के शरीर में चार से पांच गोली लगी है, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद किए हैं. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने घटना की पुष्टि की है.
Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिला में मंगलवार को अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांदे गांव के पास की है, जहां कार सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर रंजन कुमार वर्मा को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना उस समय हुई जब वह कार से बांदे गांव से मोहनपुर अपने घर लौट रहे थे. बदमाशों की संख्या चार बताई गई है, जो बिना नंबर प्लेट की कार पर सवार थे.
एसपी ने कही ये बात
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मोहनपुर गांव की ओर भाग निकले. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के पीछे जमीन का कारोबार बताया जा रहा है. हालांकि, अभी परिवार के लोगों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन आने के बाद घटना के मुख्य कारणों का पता चल सकेगा. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस ने कई खोखे किए बरामद
घटना के कारण मोहनपुर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रॉपर्टी डीलर रंजन कुमार वर्मा मंगलवार की देर शाम अपनी कार पर सवार होकर बांदे गांव की ओर से मोहनपुर लौट रहे थे. इसी दौरान पंचमुखी मंदिर से पहले बिना नंबर की कार से बदमाशों ने पीछा कर उन्हें घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी.
बताया गया है कि रंजन वर्मा के शरीर में चार से पांच गोली लगी है, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद किए हैं. गोली की आवाज पर जुटे लोगों ने खून से लथपथ रंजन को कार से बाहर निकालकर उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि पूर्व में भी रंजन पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. हालांकि, उसमें वह बाल-बाल बच गए थे. उक्त मामले को लेकर जमीन कारोबार से जुड़े एक प्रॉपर्टी डीलर पर प्राथमिकी दर्ज है.
यह भी पढ़ें -