नालंदा: शहर के तेल्हाड़ा थाना के मेन बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों ने बीच बाजार अंधाधुंध फायरिंग की है. बुधवार को गोली की आवाज सुनने के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं बाजार में मौजूद एक तथाकथित पत्रकार प्रमोद कुमार को गोली लगी है जिससे वह जख्मी हो गए हैं. गोलीबारी की सूचना नजदीकी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस फौरन दल बदल के साथ बाजार पहुंची है जहां मामले की जांच कर रही है.


आठ से 10 राउंड हुई है फायरिंग


घटना को अंजाम देने के बाद ही बाइक सवार बदमाश बेखौफ होकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. बताया जाता है कि बाजार में बदमाशों ने आठसे 10 राउंड फायरिंग की है. एक शख्स को जब गोली लगी तब वह सड़क पर ही गिर गया. बाजार में मौजूद कुछ लोगों के द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की मानें तो कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान तथा कथित पत्रकार वहां पहुंचा और फोटो खींचने लगा. 


फोटो खींचने लगा शख्स तो लग गई गोली


वहीं फोटो खींचने के दौरान बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में ही यह गोली लगी है. इससे प्रमोद कुमार जख्मी हो गए हैं. वह तेलहाड़ा थाना इलाके के केशोपुर है के रहने वाले हैं. किसी काम से बाजार गए थे. उसी दौरान यह घटना घटी है. घटना के बाद हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. पुलिस को बाजार भेजा गया, लेकिन बदमाश फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पूछताछ में यह पता चला है कि दो लोग आपस में झगड़ रहे थे.तभी गोलीबारी हुई है. मामला जो भी हो जल्द ही गोलीबारी करने वालों की पहचान की जाएगी. हालांकि जिसे गोली है वो यूट्यूब मीडिया कर्मी बताया जा रहा है. जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा.


यह भी पढ़ें- Buxar Power Plant Vivad: फिर से चालू होगा बक्सर का थर्मल प्लांट, आगजनी मामले में होगी कड़ी कार्रवाई, DIG के सख्त निर्देश