कैमूरः भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के रेलवे कॉलोनी में मंगलवार की शाम स्टेशन मास्टर दयाशंकर सिंह के आवास में चोरी हो गई. बाउंड्री पार कर घर के अंदर प्रवेश करने के बाद चोरों ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और 85 हजार नकद, करीब तीन लाख के सोने के जेवर को लेकर फरार हो गए. भभुआ रोड जीआरपी के थानाध्यक्ष राम सेवक सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
चौथी बार दिया घटना को अंजाम
बताया जाता है कि स्टेशन मास्टर की पत्नी बाजार गई थी. घर में एक लड़का मौजूद था. मां के देर होने पर वह घर से बाहर निकलकर पड़ोसी के घर जाकर अपनी मां को फोन कर बात करने लगा. तभी चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया. यह पहली बार नहीं है, स्टेशन मास्टर दयाशंकर के घर मंगलवार की शाम चौथी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
काम करता सीसीटीवी तो मिलता सुराग
भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं करते हैं. इसके बारे में पूछने पर रेल प्रशासन भी कुछ बोलने से इनकार करता है. यदि यह कैमरे आज काम करते तो स्टेशन मास्टर के घर हुई चोरी में पुलिस को तहकीकात करने में काफी काफी सहूलियत मिलती. स्टेशन मास्टर की पत्नी और सिविल कोर्ट की वकील अमिता सिंह ने कहा कि अब तक चार बार चोरी हो गई है. आज तक ना चोर पकड़ा गया और ना ही घर से चोरी हुए आभूषण बरामद हुए. अमिता ने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ आज तक कुछ नहीं कर पाई. इसका जिम्मेदार रेलवे प्रबंधन, आरपीएफ और जीआरपी है.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: गोपालगंज में हत्या के मामले में भाई, बहन और मां को आजीवन कारावास, सजा सुन फफक कर रो पड़े