Bihar Crime: आभूषण दुकानदार की हत्या, अपराधियों ने दुकान में घुसकर कनपटी में मारी गोली
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर दी है. एसडीपीओ ने जांच के दौरान दुकान को सील कर दिया है. मृतक व्यवसायी के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में बुधवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने आभूषण दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना हथुआ थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ के पास की है. जानकारी अनुसार अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार के कनपटी में बंदूक सटाकर गोली मार दी. वहीं, वारदात के बाद वे हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास की दुकानें बंद हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
मृतक दुकानदार की पहचान सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के सिधवलिया गांव निवासी किशुनदेव यादव के बेटे विनय कुमार उर्फ भीम यादव (35) के रूप में की गई है. हत्या की सूचना पाकर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के साथ उचकागांव, मीरगंज और हथुआ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पिस्टल सटाकर गोली मार दी
बताया जाता है कि व्यवसायी रोज की तरह बुधवार को भी अपनी दुकान पर बैठा था. इसी बीच दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी पहुंचे और दुकान में घुस गए. वहीं, बिना कुछ बोले दुकानदार के कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी. हत्या करने के बाद वे कुसौंधी के तरफ भाग निकले
एसआईटी का किया गठन
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है. एसडीपीओ ने जांच के दौरान दुकान को सील कर दिया है. मृतक व्यवसायी के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. एसडीपीओ का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी. वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि उचकागांव, फुलवरिया, हथुआ और मीरगंज थाने की पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: नीतीश कुमार से BJP ने कहा- टाइट करें व्यवस्था, नहीं तो बदलना पड़ जाएगा बिहटा का नाम
Bihar Corona Alert: केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की होगी RTPCR जांच, गोपालगंज में सख्ती