Bihar Crime: गया में पुलिस के सामने ही लूट ले गए 8 लाख के आभूषण, गहने लेकर दुकान खोलने जा रहा था व्यवसायी
गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीबी रोड की घटना है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक पर दो अपराधी सवार हैं. इनमें से एक अपराधी आता है और आभूषण के थैले को लेकर फरार हो जाता है.
गयाः कोतवाली थाना क्षेत्र के जीबी रोड में मंगलवार को पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने एक ही झटके में आठ लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए. शहर के अतिव्यस्तम सड़क मार्ग पर कोतवाली थाना पुलिस की गश्ती दल खड़ा रह गया. पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक दिनदहाड़े अपराधियों ने आभूषण से भरे थैले लेकर फरार हो गए. आभूषण व्यवसायी हर दिन की तरह अपने घर से आभूषण का थैला लेकर दुकान खोलने जा रहा था.
आभूषण व्यवसायी गोपाल प्रसाद शहर के नई गोदाम मोहल्ले के रहने वाले हैं. सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक पर दो अपराधी सवार हैं. इनमें से एक अपराधी आता है और आभूषण से भरे थैले को लेकर फरार हो जाता है. इसी बीच व्यवसायी थैले को वापस लेने के लिए अपराधी के पीछे दौड़ता है. इसी बीच पुलिस गश्ती दल भी आगे बढ़ती है तभी व्यव्सायी सड़क पर जा गिर जाता है और अपराधी आभूषण से भरे थैले को लेकर पुलिस के सामने ही फरार हो जाते हैं. यह देखकर किसी फिल्म के दृश्य जैसा लग रहा था.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में तेजी से बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या, पटना से दस तो गया से मिले 17 नए केस
सीसीटीवी से होगी अपराधियों की पहचान
पीड़ित व्यव्सायी गोपाल प्रसाद ने बताया कि पांच लाख रुपये के सोने के आभूषण और तीन लाख रुपये के चांदी के आभूषण थे. इधर, घटना के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. कोतवाली थाना प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जाएगी. बता दें कि इसके पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के हाते गोदाम में दो व्यवसायियों से हथियार के बल पर पैसे की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है.