समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार को दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी से तीन की संख्या में पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने लाखों के जेवरात लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने दबोच लिया. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. मामला उजियारापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर पेठिया परोरिया का है, जहां विजय ज्वेलर्स के मालिक विजय साह के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.


हवाई फायरिंग करते हुए हो गए फरार


जानकारी अनुसार अपराधियों ने लगभग ढाई लाख रुपए के आभूषण की लूट को अंजाम दिया और फिर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इधर, दुकानदार के शोर मचाने पर लूटपाट कर भाग रहे एक अपराधी को बाइक से ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसकी जमकर धुलाई कर दी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर गश्ती कर रहे एएसआई अखिल कुमार सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे.


आक्रोश का करना पड़ा सामना


हालांकि, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों की चंगुल से अपराधी को छुड़ाकर गाड़ी के अंदर बैठाया. लेकिन लोग पुलिस गाड़ी को भी आगे बढ़ने नहीं देना चाह रहे थे. बड़ी मशक्कत के बाद अपराधी को किसी तरह इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया.


पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. पकड़े गए अपराधी की पहचान बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलहीपुर गांव निवासी अमित कुमार साह के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस फरार दो अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.



यह भी पढ़ें -


Lakhimpur Kheri Violence: तेजस्वी यादव बोले- 'फंडदाताओं' के फायदे के लिए अन्नदाताओं की हो रही हत्या


जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को कोर्ट ने किया रिहा, 32 साल पुराने मामले में काट रहे थे सजा