कैमूरः भभुआ थाना क्षेत्र के सोनडीहरा गांव में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी और दो बच्चों की कुदाल से काट कर निर्मम हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर रात की है. इसकी सूचना मिलते ही गांव वालों ने सनकी पति को घर में ही कैद कर दिया और उसकी पत्नी के मायके वालों को इसकी सूचना दे दी. अल सुबह पहुंचे मायके वालों ने भभुआ थाने को इसकी जानकारी दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


बताया जाता है कि आरोपी लालबाबू ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब घर में इन लोगों के अलावा कोई और मौजूद नहीं था. देर रात करीब 12 बजे के आसपास घटना को अंजाम दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात पति-पत्नि में घरेलू विवाद हुआ था. इसी में उसने अपनी गर्भवती पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को कुदाल से काट दिया.


पिता ने की कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग


मौके पर पहुंचे आरोपी के ससुर सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग हमेशा प्रताड़ित करते थे. गांव से लोगों ने रात में सूचना दी जिसके बाद वे लोग अल सुबह पहुंचे. आंखों के सामने लाशें थीं. बेटी, नातिन और नाती को काट कर हत्या की जा चुकी थी. कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. मौके पर पहुंचे भभुआ थाना प्रभारी ने बताया कि लालबाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Panchayat Chunav: 29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में भाग आजमाएंगे प्रत्याशी


Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में रोहतास और नवादा समेत 10 जिलों में मतदान, 12 प्रखंड शामिल