बेतिया: बिहार में लागू लॉकडाउन के बीच अपराधी अनलॉक हो गए हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार पश्चिमी चंपारण जिले का है, जहां बुधवार की शाम अपराधियों ने हथियार के बल पर चूड़ा मिल मालिक के भांजे के साढ़े पांच लाख रुपये लिए और बड़े आराम से फरार हो गए. घटना जिले के बेतिया-चनपटिया मुख्य पथ के खरदेउर महना के पास की है. 


घटना की जांच में जुटी पुलिस


मिली जानकारी अनुसार हथियारबंद अपराधियों ने बेतिया के चूड़ा मिल मालिक के भांजे चंदन कुमार से 5 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए और फिर तमंचा लहराते हुए चनपटिया की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.


पैसे लेकर घर लौट रहा था पीड़ित


बता दें कि चंदन कुमार अपने साथी चितरंजन शर्मा के साथ हथुआ बाजार से रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहा  था. उसने रुपयों को शर्ट के नीचे छुपा कर रखा था. लेकिन रास्ते में बाइक सवार छह अपराधियों ने उसे रोक लिया और शर्ट के अंदर छिपा कर रखे पैसे लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने उसकी शर्ट भी फाड़ डाली.  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.


यह भी पढ़ें -


बिहार में BJP और JDU आमने-सामने, कुशवाहा ने संजय जायसवाल से की शिकायत, जानें- पूरा मामला


टूट के कयासों पर मांझी ने लगाया 'फुलस्टॉप', कहा- NDA में ही रहते हुए आवाज उठाते रहेंगे