Bihar Crime: DMCH परिसर में कर्मी से दिनदहाड़े लाखों की लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पीड़ित कमलदेव नारायण ने बताया कि उनके रिटायरमेंट का पैसा एकाउंट में जमा था, जिसे वे आवश्यक काम के लिए निकाल कर लाए थे. लेकिन जैसे ही वे ऑफिस के पोर्टिको के पास पहुंचे, अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के बेंता थाना क्षेत्र के डीएमसीएच परिसर का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े डीएमसीएच के कर्मी से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए. मिली जानकारी अनुसार डीएमसीएच से रिटायर होने के बाद संविदा पर कार्यरत कमलदेव नारायण ने डीएमसी कैंपस स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच से अपने निजी काम के लिए दिन के 12 बजे के आसपास साढ़े तीन लाख रुपये की निकासी की.
रुपये लेकर जैसे ही वे कार्यालय पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार अपराधियों ने डीएमसीएच के प्रशासनिक भवन के पोर्टिको में झपट्टा मारकर कर्मी के पास से पैसों से भरा बैग छीन लिया और बड़े आराम से फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के संबंध पीड़ित कमलदेव नारायण ने बताया कि उनके रिटायरमेंट का पैसा एकाउंट में जमा था, जिसे वे आवश्यक काम के लिए निकाल कर लाए थे. लेकिन जैसे ही वे ऑफिस के पोर्टिको के पास पहुंचे, अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. इस दौरान वे अपराधियों का चेहरा भी ठीक से देख नहीं पाए.
फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस के कहना है कि जल्द की अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें -
विवादों के बीच ओसामा शहाब से मिलने पहुंचे टुन्ना पांडेय, कहा- नोटिस का जवाब दूंगा, डरता नहीं हूं
बिहार: आरजेडी विधायक ने महिला मुख्य पार्षद पर लगाया गंभीर आरोप, जांच के लिए DM को लिखा पत्र